रिपोर्ट-योगेश कुमार
गोरखपुर। चांद का दीदार नही होने से 14 मई को ईद मनाया जाएगा। इसकी सूचना मरकजी चाँद कमेटी गोरखपुर के सदर मौलाना अब्दुल जलील मजाहिरी शाही इमाम ने ऐलान किया है
कि आज रमज़ानउल मुबारक के अनुसार 12 मई को शव्वाल का चाँद नहीं हुआ है। इसलिए ईद उल फितर 14 को होगी। वही शाही जामा मस्जिद गोरखपुर में 14 मई ईद उल फितर का नमाज सुबह 8:30 पर होगी।
वैसे तो सऊदी अरब में चांद दिखने के दूसरे दिन भारत में चांद रात की परंपरा रही है। चूंकि ईद सउदी अरब में आज 13 मई को मनायी जा रही है। इसलिए भारत में एक दिन बाद यानी कल 14 मई को ही ईद उल फितर मनाया जाएगा।
ऐसा भी माना जाता है कि जब रमजान के 30 रोजे पूरे हो जाते हैं तो चांद दिखे या ना दिखे इससे कोई फर्क नही पड़ता है। रोज़ा के 30 दिन पूरे होने के अगले दिन ईद उल फितर मनाया जाता है। इसलिए कल 14 अप्रैल को ही भारत में ईद मनाई जाएगी।