रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी
राजधानी लखनऊ के मीडिया समूह में 6392235220 इस नम्बर से अश्लील पोस्ट किया गया जो कि सामाजिक ही नही कानूनी रूप से भी अपराध है
ग्रूप एडमिन ने सक्रियता के ही चलते इस नम्बर को तत्काल ग्रुप से रिमूव किया बल्कि व्हाट्सअप टीम से शिकायत की एव लख़नऊ पुलिस के आलाधिकारियों को मैसेज के माध्यम से स्क्रीनशॉट उपलब्ध करवाते हुए ही ट्वीट भी किया
ताकि इस प्रकार के पोस्ट करने वालो के खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाही की जा सके।