दबंगो ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया लहूलुहान,

घटना के काफी समय बीतने के बावजूद रिपोर्ट न लिखकर सहादतगंज पुलिस जुटी मामले को दबाने में-

राजधानी लखनऊ के सहादतगंज थाना अंतर्गत पूजा रावत के परिवार पर जो कि पत्थरकट्टा बावली चौकी के निकट सपरिवार रहती है 28 अप्रेल सायं 6 बजे के करीब निकट में ही रहने वाले अल्ताफ मारूफ,निसार अहमद,फहाद व उनके साथियों ने धारदार हथियारों के साथ घरके अंदर घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया

व पीड़ित की बेटी से इन युवकों ने जबरदस्ती करने की भी कोशिश की व अश्लीलता की उक्त हमले में सभी परिवार के सदस्यों को गम्भीर चोटे आयी है लेकिन सहादतगंज पुलिस रिपोर्ट लिखने मे भी कर रही है

आनाकानी विपक्षियो से मिलकर पीड़ित परिवार पर पुलिस लगातार दबाव बनाकर समझौते के लिए विवश करने में जुटी है उक्त घटना से पीड़ित परिवार काफी आहत है प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी रिपोर्ट न लिखे जाने से काफी भयभीत है ।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *