ब्यूरो-गौरव बाजपेयी
आज दिनांक 03 अप्रैल 2021 को नगर आयुक्त के निर्देशानुसार कर्नल सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व मे, शहर के यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात प्रवर्तन दल की टीम ने यातयात पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया।
टीम लीडर अनिरुद्ध,सत्यभूषण, मनोज श्रीवास्तव और राजेश सिंह ने क्रमशः आई टी चौराहा, के जी एम यु, डॉलीगंज एवं तेलीबाग चौराहे पर संयुक्त अभियान चलाकर वाहन चालकों को चौराहे पर नगर निगम द्वारा लगाये गए बोर्ड के अनुपालन में गाड़ियों को चौराहे से 50 मीटर दूर पीली पट्टी के बाहर खड़ा करने के लिए लाऊड हेलर के जरिये बताया गया।अन्यथा आदेश के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसके उपरान्त टीम लीडर राजेश सिंह ने जोन-7 के जोनल अधिकारी चंद्रशेखर और उनकी टीम के साथ अतिक्रमण के खिलाफ इंदिरानगर में अभियान चला कर आधा ट्रक सामान ज़ब्त किया। टीम लीडर मनोज श्रीवास्तव ने तेलीबाग सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की।