रिपोर्ट -वीरेंद्र राजपूत
उन्नाव गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफापुर मैं जहां एक युवक ने गृह क्लेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली गांव के लोग बताते हैं अक्सर घर में लड़ाई झगड़े होते रहते थे
जिससे परेशान होकर इंदल पुत्र शिव शंकर 40 वर्ष शाम को घर से कहीं बिना बताए चला गया था तो जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की जब कहीं पता नहीं चला तो मृतक की पत्नी और बेटी ने इधर उधर खोजबीन चालू की तब तक रात के करीब 1:00 बज चुके थे
तो पत्नी ने देखा कि घर के पीछे नीम के पेड़ में शव लटका हुआ है तो तुरंत घर में सूचना दी तो सभी लोग इकट्ठा हुए देखा कि सो रस्सी के सहारे पेड़ पर झूल रहा है मृतक की 3 पुत्रियां हैं द्रोपती उम्र 17 साल ज्ञानेंद्र उम्र 14 साल शैलेंद्रई उम्र 12 साल परिवार का एकमात्र सहारा मृतक ही था
जो कि इस दुनिया में नहीं रहा बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है बेटियों की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा वह मां को चिंता सता रही है कि बेटियों के हाथ पीले कैसे होंगे