जनपद के थाना क्षेत्रों में 07 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,, सीतापुर।
जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक. आर. पी. सिंह द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन के क्रम में व क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 07 वांछितों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार वांछितों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।1
. थाना हरगांव -द्वारा 02 वांछित गिरफ्तार- मु0अ0सं0 211/21 धारा 307 भा.द.वि में वांछित दो अभियुक्तगण 1.दीपू उर्फ दीपक 2.छोटू उर्फ साजन पुत्रगण मनकू सर्व निवासीगण ग्राम गौरिया कलां थाना हरगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।2.
थाना संदना द्वारा 05 वांछित गिरफ्तार- मु0अ0सं0 131/21 धारा 306 भा.द.वि में वांछित दो अभियुक्तगण 1.रामेश्वर पुत्र चौधरी 2.कुलदीप 3.कल्लू 4.संजय पुत्रगण रामेश्वर निवासीगण ग्राम ग्रिसवल ग्रन्ट थाना संदना जनपद सीतापुर 5.राजेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम पुरैनी थाना संदना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।