अटरिया सीतापुर बताते चलें जनपद के सिधौली अटरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईट भट्टे में अज्ञात कारणों से लगी आग बताते चलें अटरिया क्षेत्र के रानुआपारा ग्राम के समीप मौर्या ब्रिकफिल्ड में अज्ञात कारणों के चलते ईट भट्टे में इस्तेमाल होने वाले इंधन में आग लग गई देखते ही देखते खरपतवार में लगी आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया सूचना पर पहुंची दमकल टीम तथा भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूरों के साथ स्थानीय पुलिस के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई