योगी सरकार ने नौजवानों के अरमानों का कत्ल किया: वंशराज

ब्यूरो रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी

उत्तर प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी की आग में धकेल कर अपने निकम्मेपन का जश्न मना रही है योगी सरकार- दिलीप पांडेयउत्तर प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी की आग में धकेल कर अपने निकम्मेपन का जश्न मना रही है योगी सरकार- दिलीप पांडेय

आम आदमी पार्टी ने निरस्त हुई ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती पर सरकार को आड़े हाथों लिया

हाई कोर्ट की निगरानी में हो अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की भर्तियों की जांच 9 महीने में जारी हो रिपोर्ट

लखनऊ: प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को निरस्त की गई ग्राम पंचायत अधिकारी -2018 भर्ती पर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ तीखा हमला बोला।

प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर दिल्ली विधानसभा में ‘आप ’के मुख्य सचेतक विधायक दिलीप पांडेय और आप छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंश राज दुबे ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की कुल 12 कॉर्डिंस की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच करने और 9 महीने में रिपोर्ट करने की मांग की।


दिल्ली के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि यूपी की योगी सरकार लफ्फाजी करने में माहिर है। उसका दावा है कि 4 साल में उसने डेढ़ करोड़ रुपये दीं। अगर सरकार के इस आंकड़े पर विश्वास किया जाए तो यह पूरी लफ्फाजी के अलावा और कुछ नहीं है। इसका मतलब यह है कि बच्चा अभी पैदा ही नहीं हुआ

और सरकार ने उसको नौकरी दे दी। दिलीप पांडेय ने कहा कि सरकार कभी कहती है कि हमने एक दिन में 82000 सरकारी योजनाओं दीं, तो कभी कुछ कभी। यह निकम्मी सरकार अपने निकम्मेपन का जश्न मना रही है।
आप छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि 2017 में चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने हर साल 13 लाख नौकरियों का वादा किया था। 5 साल में कुल ने 70 लाख रुपये देने की बात कही थी। बीच में मुख्यमंत्री योगी का बेतुका बयान आया कि उत्तर प्रदेश में निवेश तो बहुत हैं, लेकिन लायक नौजवान ही नहीं हैं।

इस तरह उन्होंने उत्तर प्रदेश के नौजवानों की क्षमता पर ही सवाल उठाया। उनका अपमान किया। 2018 में यूपीएसएसएससी द्वारा निकाली गई ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए भर्तियों में कुल 14 लाख नौजवानों ने आवेदन किया है। अगर एक नौजवान ने परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर इम्तेहान देने तक भी 2000 तक भी खर्च किए हों तो उत्तर प्रदेश के नौजवानों ने योगी सरकार को केवल इस भर्ती में कुल 280 करोड रुपये दे दिए।

वंशराज दुबे ने कहा कि लेकिन जब नौजवानों को लगाया गया, 12 मार्च, 2020 को 1553 सफल हुए अभयर्थियों का सत्यापन शुरू हो गया था, लेकिन कोरोना के कारण रोक दिया गया था। इसी तरह जून, 2020 में वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को बताया गया कि इस भर्ती की मार्च से एसआईटी की जांच चल रही है

। जांच दिसंबर 2020 में पूरी तरह से हुई। एसआईटी जांच में क्या हुआ क्या नहीं, किसी को पता नहीं। अब अचानक बुधवार को सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए परीक्षा को ही निरस्त कर दिया और नौजवानों के अरमानों पर छुरा चला दिया। आम आदमी पार्टी ने ग्राम विकास अधिकारी इस परीक्षा में सफल हुई

एक महिला अभ्यर्थी को भी राष्ट्रपति के सामने पेश किया। अभयर्थी बहुत निराश और हताश थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में धंधधली हुई या नहीं हुई, जिसमें हम लोगों की गलती है। सरकार को सफल हुए अभयर्थियों को नियुक्ति देनी चाहिए।
दया कुछ तो छिप रही है…


दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय ने इस भर्ती को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ग्राम विकास मंत्री पद करारा तंज किया। बोले-ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह इस भर्ती का रिजल्ट आने के 24 घंटे बाद ही कहते हैं कि परीक्षा में चौंकाने वाला, भर्ती में कुछ झटका हुआ है।

वह टीवी पर आने वाले धारावाहिक सेडी के अधिकारी से भी तेज दिमाग के निकले जो तुरंत ही कह देता है दया कुछ तो अनिश्चित है। इसमें उनकी भूमिका पूरी तरह से सवालों के घेरे में है। रिजल्ट आने के 24 घंटे के भीतर ही मंत्री जी 1953 सफल अभ्यर्थियों और 14 लाख परीक्षा फार्म भरे अभयर्थियों का सब कुछ सत्यापित कर लेते हैं

और कहते हैं कि भर्ती में चौंकाने वाली है और उन्हीं के इशारे पर एसआईटी जांच हुई और यह भर्ती निरस्त कर दी गई चला गया। अगर सरकार ने मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में समय बाद जांच न कराई तो माना जाएगा कि यह सरकार ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।

संबंधित विभागों के मंत्रियों को हटाए सरकारवंशराज दुबे ने अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सभी 12 भर्तियों की न्यायिक और समयबद्ध जांच के साथ ही उन विभागों के मंत्रियों को हटाने और बर्खास्त करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जो जो भर्तियां निरस्त की हैं उनमें पहले फॉर्म भर चुके नौजवानों को सरकार नई भर्तियों में निशुल्क आवेदन करने और परीक्षा देने का अवसर दे।

मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी
उत्तर प्रदेश
9453603827

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *