नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी स्वालंबन नारी सम्मान के सन्दर्भ में किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर इटवा
अंकित श्रीवास्तव

थाना इटवा पर आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक , सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुरेशचन्द रावत, के पर्यवेक्षण व उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी इटवा अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव , वीडीओ इटवा, के कुशल निर्देशन में थाना इटवा परिसर में उपजिलाधिकारी महोदय इटवा, क्षेत्राधिकारी महोदय इटवा, प्र0नि0 इटवा , थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति, थाना स्थानीय की महिला पुलिस कर्मी, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की जिला अध्याक्षा मोनू पाण्डेय, आंगनवाणी की महिला कर्मी, स्वास्थ विभाग से आयी

महिला कर्मी, शिक्षा क्षेत्र से अयी महिलाकर्मी आदि के उपस्थिति में नारी सशक्ति करण, व नारी सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गम्भीर वार्ता की गयी । क्षेत्राधिकारी इटवा द्वारा बताया गया कि प्रशासन महिला सम्बन्धित होने वाले अपराध के प्रति पूर्ण रूप से सतर्क है । वहीं प्र0नि0 महोदय इटवा जी ने अवगत कराया कि अगर किसी महिला को कोई समस्या है, तो उसे डटकर समाना करना पड़ेगा, अगर किसी महिला को एसी समस्या है,

जिसमें अपना नाम पता को छिपा कर रखना चाहती है, तो हेल्पलाइन न0. पर उनके गोपनीयता को विशेष ध्यान रखा जाता है तथा समस्या का समाधान तो निश्चित ही होगा । थाना कि महिला पुलिस कर्मी रिंकू यादव व छाया द्विवेदी ने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि आप किसी से कम नहीं है,

आप समस्याओं का डट कर सामना कीजिये । प्रशासन से आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी । साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि संस्कार केवल लड़कियों को ही नहीं बल्की लड़कों को भी दे जिससे उन्हें भी सही गलत का फर्क समझ सके । उल्लेखनीय रहा कि अंगनवाड़ी से हुई

के.के. वसुधा ने नारी सशक्ति करण व महिला सम्मान को परिभाषित करते हुए बतायीं कि आज तक मैं किसी भी कार्यक्रम या किसी भी स्टेज का हिस्सा नहीं रही हूँ । आज मैं यहा खड़ी होकर पहली बार कुछ बोल रही हूँ, यही नारी का सशक्तिकरण व यही नारी सम्मान है । इसी क्रम में अन्य उपस्थित महिला कर्मीयों ने स्वास्थ व शिक्षा सम्बन्धित गंभीर मुद्दों पर क्षेत्र से आयी हुई महिलाओं को जागरूक किया ।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *