कृषि रसायन, सागरिका,पोस मशीन प्रयोग के विषय पर
विकास मिश्र
सहकारी विक्रय केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण का आयोजन स्थान -जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सीतापुर में कृषि रसायन, सागरिका, पोस मसीन , किसान सुरक्षा बीमा योजना, संकट हरण बीमा योजना, पर किया गया
जिसमें ए आर डॉ विवेक कुमार सिंह ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि 31 मार्च से पहले पोस का स्टोक और भौतिक स्टोक बराबर कर ले
और पुराना स्टोक खारिज कर ले। जिससे कि जनपद में खाद की आपूर्ति निरंतर हो सके। और अपनी समिति पर क्यू आर कोड चस्पा कर ले जिन्होंने नहीं बनवाया है
वो लोग जल्द ही बनवा लें, इफको लखनऊ से डी जी एम श्री ए एन सिंह ने इफको के अन्य उत्पाद को अधिक से अधिक बेच कर लाभ प्राप्त कर सकते है और किसानों के बीच में किसान सभाओं के माध्यम से सभी उत्पादों की जानकारी दे तथा जलविलेय उर्वरकों का स्वयं प्रयोग करे
और किसानों को प्रयोग करवाए। इसी क्रम में इफको के उप क्षेत्र प्रबंधक ने सभी साचिओ को नैनो नाइट्रोजन के बारे में जानकारी दी और प्रयोग विधि समझाई तथा इफको के सभी उत्पादों को दिखाकर उनकी प्रयोग विधि समझाई और सभी को निर्देशित किया कि अपनी समितियों के आस पास गावो में मृदा परीक्षण प्रयोशाला भेज कर निशुल्क मृदा जांच करवाए । मृदा परीक्षण प्रयोशाला के लिए मुझसे संपर्क करें।
तत्पश्चात चंद्रभाल वर्मा (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक सीतापुर) ने सभी को निर्देशित कि आप सभी मेहनत से कार्य करते रहिए बैंक आप सभी की मदद के लिए तत्पर है।