न्याय न पाने से आहत महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

रिपोर्ट- अतुल तिवारी

लखनऊ।

लखनऊ ।राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस लगातार सरकार की फजीहत कराते हुए नजर आ रही है आशियाना थाना क्षेत्र में बिल्डर को दरोगा द्वारा धमकी देते हुए का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि न्याय ना पाने से आहत युवती ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की।

मामला राजधानी लखनऊ के पीछे थाना क्षेत्र का है जहां पर दबंग किस्म के भाजपा नेता बबलू तिवारी, व तथाकथित पत्रकार करुणा शंकर दीक्षित, अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर पहले युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी वहीं युवती द्वारा विरोध करने पर उसका अपहरण करने की कोशिश की

युवती की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग बचाने दौड़े भीड़ को आता देख आरोपी युवती को छोड़कर वहीं भाग गए वही डरी-सहमी युवती ने घटना की जानकारी पीजीआई पुलिस को दी

व लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन दबंगों के आगे नतमस्तक पीजीआई पुलिस ने आरोपियों खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हुए

और युवती से मुकदमा वापस देने के लिए डराने धमकाने लगे मुकदमा वापस न लेने की स्थिति में दबंगों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी वहीं लगातार पुलिस से शिकायत करने पर भी दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो युवती ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की

वहीँ आनन फानन में युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। परिजनों ने घटनाक्रम की पूरी शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से की है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *