चित्रकला प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

ब्यूरो रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी


लखनऊ, 20 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-4 की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा सान्वी डे ने अन्तर-विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

यह प्रतियोगिता लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की इस मेधावी छात्रा ने 6 से 12 वर्ष के छात्रों की सब-जूनियर आयु वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेकर रंग व ब्रुश के माध्यम से अपनी रचनात्मकता सोच व कलात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन करने के साथ ही महिला सशक्तीकरण का जोरदार उद्घोष किया।

अपनी प्रथम पुरष्कृत कलाकृति के माध्यम से सान्वी ने संदेश दिया कि प्रत्येक बालिका को शिक्षित करने की महती आवश्यकता है क्योंकि सर्वांगीण शिक्षा ही समाज में रचनात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम है।

सान्वी की बनाई कलाकृति ने निर्णायक मण्डल को अत्यधिक प्रभावित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।


सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है।

सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। सी.एम.एस. की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *