ब्यूरो रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी
राजधानी लखनऊ में नगर निगम अधिकारियों की सक्रियता के चलते ही ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से बकायेदारों के भीतर दहशत अवश्य मचा कर रख दिया है ।
जिस सन्दर्भ में आज दिनांक 20 मार्च को कर्नल सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम लीडर मनोज कुमार प्रवर्तन दल ने अपनी टीम और नगर निगम की ज़ोन-3 के साथ संयुक्त अभियान चलाकर,कर वसूली की गयी।
औऱ सीलिंग की कार्यवाही की अभियान इंजीनियरिंग चौराहा, रामराम बैंक चौराहा, फैज़ुलगंज में चला।
इस अभियान में कर अधीक्षक आनंद, जे पी यादव, राजस्व निरीक्षक स्वाति, धनंजय मौजूद रहे।
2 लाख की वसूली हुई एवं 22 दुकाने सील भी की गई।