ब्यूरो रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी
राजधानी लखनऊ में आज दिनांक 20 मार्च को टीम लीडर राजेश कुमार सिंह प्रवर्तन दल और जोन 5 के कर अधीक्षक संजय भारती के टीम के साथ आलमबाग बाज़ार में गृह कर वसूली की कार्यवाही में 7 दुकानो को नोटिस दी गयी तथा 2 दुकान से 2
लाख 46 हजार रुपए का कर वसूली की गई । तथा 1 शराब की दुकान को सील किया गया ।