पूर्व सांसद व पूर्व विधायक मनीष ने किया रामपुर से चली आ रही साइकिल यात्रा का स्वागत

विकास मिश्रा

सिधौली सीतापुर
पूर्व सांसद सुशीला सरोज व पूर्व विधायक मनीष रावत के नेतृत्व में रामपुर से चली आ रही साइकिल यात्रा का स्वागत कस्बा सिधौली के बिसवां चौराहे पर किया गया।

इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । उन्होंने भाजपा की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रामपुर से साइकिल चला कर आ रहे मुरादाबाद विधानसभा के वर्तमान विधायक फहीम इरफान ने बताया कि वह रामपुर से साइकिल चलाकर लखनऊ तक जा रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि 2022 में निश्चित ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी। समाजवादी पार्टी ने हमेशा नौजवानों एवं किसानों के हित के लिए कार्य किए हैं,

किंतु पिछले 4 सालों से भाजपा की नीतियां किसान तथा छात्र विरोधी रही हैं। उन्होंने बताया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा का आगाज किया था

जिसके अंतर्गत फहीम इरफान व उनके साथी जय वीर सिंह यादव साइकिल को लगातार रामपुर से चला कर लखनऊ तक जा रहे हैं एवं देश के नौजवानों छात्र-छात्राओं में युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि यह सरकार निजी करण के नाम पर देश की सरकारी संपत्ति को बेच रही है एवं पूंजी पतियों को खुश करने के चक्कर में युवाओं का भविष्य अंधेरे में झोंक रही है।

इस सरकार में न सिर्फ देश का किसान बल्कि छात्र-छात्राएं, युवा नौजवान एवं महिलाएं कुछ भी सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व विधायक मनीष रावत, आसिफ मुशीर, उद्देश्य निगम, पीयूष शुक्ला, हरप्रीत सिंह,CK यादव, सतेंद्र पाल सिंह, शिव प्रकाश यादव, रामस्वरूप रावत अशोक यादव मुकेश तिवारी मोनू मिश्रा समरेंद्र कुमार महेंद्र कुमार बीडीसी पंकज यादव यज्ञ यादव अमित सिंह सुशील रावत विशाल रावत संजय सिंह रिजवान अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *