सिधौली सीतापुर
प्रेरणा ज्ञानउत्सव समारोह विकासखंड सिधौली की ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मनाया गयाप्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार अहिरवार सिंह ,नायब तहसीलदार सुखबीर सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन,ए डी ओ पंचायत चंद्र किशोर ,संजय श्रीवास्तव एल एल एफ , मंडल अध्यक्ष पुष्कर गुप्ता भारतीय जनता पार्टी की उपस्थिति में संतोष कुमार सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बॉडी की अध्यक्षता में सभा का आरंभ किया गया
सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत किया गया उसके उपरांत सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत क्रियान्वयन शुरू हुआ जिसमें सांसद कौशल किशोर ने प्रेरणा मिशन जो माननीय मुख्यमंत्री की बहुत महत्वपूर्ण योजना है
जिसकी बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए अपने मंडल/जिला/ ब्लाक सिधौली को 2021 से पहले ही प्रेरक ब्लॉक बनाने का दृढ़ निश्चय किया उनके उपरांत सुखबीर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सिधौली ब्लॉक के सभी अध्यापकों के साथ खड़े रहते हैं
और खड़े रहेंगे इसके उपरान्त बी ई ओ ने बताया की प्रेरणा 1 से लेकर 5 तक सभी उन्होंने अपनी शक्ति के अनुसार अध्यापकों के सामने रखा जिसका सभी अध्यापकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया और जोरदार तालियों के साथ उनके द्वारा बताए गए प्रेरणा लक्ष्यों को अपने जीवन में अमल करने की बात है कह कर अपनी बात को भारत माता की जय के साथ समाप्त की इस अवसर पर समस्त ए आर पी गण उपस्थित रहे
सभा में उमेश कुमार सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,सुरेश मिश्रा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कार्यक्रम का संचालन पूजा श्रीवास्तव ने कुशलता से किया इस कार्यक्रम में एस आर जी मदनेश मिश्रा,महेश मिश्र,सौरभ सिंह, लवलेश शुक्ला,हर्षित मिश्रा, रवि कांत, प्रदीप यादव,फसी अहमद,मनोज यादव,सुधाकर सिंह,उदय प्रताप,संजय सिंह,सलाउद्दीन खान,राहुल सिंह,सर्वेश कुमार,पीयूष सिंह राठौर,रोहित तिवारी,रश्मि यादव,अनामिका गुप्ता,रजनीश कौर,रश्मि चौधरी,बबिता श्रीवास्तव, सबीहा अंजुम आदि अध्यापक अध्यापिकाये उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में जो बच्चे,अभिभावक प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर शीतांशी प्राथमिक विद्यालय बाड़ी,अमन प्राथमिक विद्यालय भीमनगर, सुधीर प्राथमिक विद्यालय मऊ,नैन्सी प्राथमिक विद्यालय गजोधरपुर को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गयाAttachments area