Reporter-सिद्धांत सिंह
स्वदेशी जागरण मंच, अवध प्रान्त,लखनऊ महानगर द्वारा दिनांक 16 मार्च 2021 को स्थानीय विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में स्वदेशी स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने दीपप्रज्वलन के साथ किया।

कार्यक्रम में मंचासीन ब्रजेश पाठक कानून व न्याय मंत्री उ प्र सरकार, चंद्रिका प्रसाद उपाध्यय मंत्री लोक निर्माण विभाग उ प्र, संगठक अवध प्रान्त अजय उपाध्याय, प्रो. मनोज अग्रवाल, समाजसेविका विनीता मिश्रा, गौरव प्रकाश ने अपने अपने विचार रखे।

अपने संबोधन में राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल जी ने कहा की स्वदेशी जनजागरण व आत्मनिर्भर भारत के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि किसी भी सरकार के भरोसे न रह कर हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनना होगा, ये भी कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ काम करने पर भी जोर देना होगा और अधिक से अधिक नए विकल्पों को खोज कर बेहतर ब्रांडिंग के साथ बाजार में लाना होगा। अधिक से अधिक जैविक वस्तुओं का इस्तेमाल कर के बेहतर व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना होगा।
ब्रजेश पाठक ने अपने विचार रखते हुए बताया कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर भारत ने स्वदेशी का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत किया है तथा विश्व के लगभग 70 देशों को भेज कर वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर भी भारतीय विचार को बल प्रदान किया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, मधुलिका हॉबी क्लासेज व आवासीय पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वदेशी गीत, वंदना, रंगोली, तबला वादन व तमाम नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में अनुपम श्रीवास्तव, नगर प्रचार प्रमुख पवन श्रीवास्तव, महानगर युवा प्रमुख बृजभूषण चंदन, विचार विभाग प्रमुख डॉ संजय उपाध्याय, सांस्कृतिक प्रमुख सुप्रिया शर्मा, सहसंयोजक अमित वर्मा, आई ए एस राकेश वर्मा, राजकुमार बाजपई, महानगर संयोजक विजय गुलाटी, नगर महिला प्रमुख सपना श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समर्थ नारी समर्थ भारत श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा आदि उपस्थित रहे।