सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर इटवा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक बलुआ चौराहा स्थित भारत टेंट हाउस पर स्थित इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के ऑफिस पर दिनांक 14 मार्च 2021 को दिन में 11:30 बजे शुरू होकर 1:30 बजे संपन्न हुई।
डा0 निसार अहमद खान ने बताया कि हमारा संगठन देश विदेश व भारत के कई राज्य मे’ चल रहा है । वही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव नियामतुल्लाह ने कहा कि पत्रकारो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा ।
आज जगेह जगेह पत्रकारो पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।और संगठन बात शासन प्रशासन तक पहुंचाये ।
बैठक में संगठन के सदस्यों में सक्रियता लाने पत्रकारों की पत्रकारीय समस्याएं आदि पर विचार विमर्श किया गया।
कई सदस्यों को संगठन में जोड़ा गया। जिसमें नंदलाल सोनी को संगठन के उपाध्यक्ष पद से हटाकर जितेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया। संगठन ने हर माह के पहले रविवार को संगठन की बैठक आयोजित की जाएगी विचार विमर्श किया गया।
संगठन के इटवा तहसील के अध्यक्ष डॉ जंग बहादुर चौधरी, संरक्षक डॉ निसार अहमद, कोषाध्यक्ष नसीम अहमद,महा सचिव नियामतुल्लाह एवं अन्य सदस्यों ने पत्रकार हित व संगठन की एकता आदि पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों में डॉक्टर जंग बहादुर चौधरी, सोमनाथ जयसवाल, नसीम अहमद, नियमतउल्लाह, सुनील कुमार वर्मा ,प्रमोद कुमारभट्ट, जितेंद्र कुमार सिंह, अबरार अली, अताउल्लाह सिद्दीकी, डॉक्टर निसार अहमद खान तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।