कक्षा 12 की छात्रा बनी 1 घंटे के लिए मछरेहटा थाने कि इंस्पेक्टर

 मछरेहटा सीतापुर मिशन शक्ति के तहत मछरेहटा थाना अध्यक्ष की अगुवाई में जूली लता गौतम  पुत्री राम कुमार गौतम निवासी ग्राम भावना मऊ थाना मछरेहटा को  आज मिशन शक्ति के उपलक्ष्य में 1 घंटे के लिए मछरेहटा थाने की कमान सौंपी गई जूली लता ने कुछ महिलाओं के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनी समाधान किया उसके बाद थाने के  मौखिक रजिस्टर चेक किया  इसके साथ साथ नारियों को सजग एवं जागरूक रहने  की जानकारी दी और यह भी बताया कि अगर किसी भी प्रकार की आप लोगों को रास्ते में कहीं कोई दिक्कत होती है या कोई मनचलों द्वारा बदतमीजी की जाती है तो तत्काल थाने के शिवजी नंबर पर सूचना दें हंड्रेड डायल करें हमारी पुलिस सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं इस मौके पर मछरेहटा थाना  अध्यक्ष राजकुमार कांस्टेबल दारा सिंह महिला कांस्टेबल स्वाति महिला कांस्टेबल कल्पना एवं क्षेत्र के कुछ गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *