अटरिया सीतापुर एसआरके प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मैच प्रो क्रिकेट एकेडमी, हरदोई और लखीमपुर क्रिकेट एकेडमी (जूनियर) के बीच खेला गया।
आज का दिन रहा गेंदबाजों के नाम!
रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से जीती लखीमपुर क्रिकेट एकेडमी (जूनियर)।
निर्धारित 30 ओवरों के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीमपुर क्रिकेट एकेडमी (जूनियर) की टीम ओवरों में 114 रन बनाकर All Out हो गयी ।
प्रो क्रिकेट एकेडमी, हरदोई की तरफ से शुभम गुप्ता ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए ।