अटरिया सीतापुर सीतापुर जनपद के तहसील सिधौली क्षेत्र के अटरिया में पी सी एम बाई सुमित सर के नाम से संचालित कोचिंग सेंटर की एक होनहार छात्रा ने सीतापुर जिले में पुनः एक बार अपना और अपनी कोचिंग का नाम रोशन किया है बताते चले कि अटरिया क्षेत्र के रघुनाथपुर की बेटी ने पुनः एक बार फिर से सुमित सर की कोचिंग पीसीएम by सुमित की कोचिंग का नाम रोशन किया है और निरंतर यहां के विद्यार्थियो को सफलता मिल रही है। अभी कुछ दिनों पहले स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का पहला चरण पास करने वाली छात्रा रीतू यादव पुत्री दिनेश कुमार यादव ग्राम रघुनाथपुर ने परीक्षा का दूसरा चरण भी पास कर लिया है। रीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता दिनेश कुमार यादव व शिक्षक सुमित सर को दिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दूसरे चरण के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। रीतू ने बताया की जब से वह सुमित सर की कोचिंग से जुड़ी है वह निरन्तर सफलता हासिल कर रही है। वही सुमित सर ने बताया कि कोचिंग निरंतर विद्यार्थियों को सफलता दिलाने हेतु कार्यरत है अभी कई विद्यार्थियों के विभिन्न परीक्षाओ में परिणाम आना बाकी है।