नरेश गुप्तासिधौली
(सीतापुर)।कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परिवार कल्याण महानिदेशक ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।महानिदेशक परिवार कल्याण डा० राकेश दुबे ने सीएचसी पहुंचकर कोल्ड चैन प्वॉइंट,जननी सुरक्षा वार्ड,लेबर रूम व परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने कोविड वैक्सीन के रखरखाव व अभिलेखों का भी गहनता पूर्वक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन,कोविड जांच,नियमित टीकाकरण,आईएमआई,दस्तक अभियान के बारे में अधीक्षक डा० राकेश वर्मा से जानकारी ली और इसे अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश दिए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार,गुरुवार व शुक्रवार को किए जा रहे निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन का उन्होंने अवलोकन किया।
45 वर्ष से 59 वर्ष तक उम्र के कोमार्बिड लोगों व 60 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं सेवा द्वारा 25 लाख से ऊपर की आबादी वाले जनपदों में प्रतिदिन 5 हजार कोविड वैक्सीनेशन किए जाने के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जनपद में कोविड वैक्सीनेशन 5835 पाए जाने पर उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया।इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ा० ड़ीके सिंह, ड़ा० रेहान आलम,ड़ा०देवेंद्र वर्मा,ड़ा० अश्वनी वर्मा,स्टोर इंचार्ज अनूप श्रीवास्तव,चीफ फार्मासिस्ट जुबैर मलिक, संजय सिंह सहित पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।