IPS प्राची सिंह को बदनाम करने की यह एक सोची समझी साजिश
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह पर सेक्स रैकेट के झूठे केस में फंसाने का आरोप
रिपोर्ट- गौरव बाजपेयी
विशाल सैनी ने आत्महत्या क्यों की,मुझे नही पता लेकिंन मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं- प्राची सिंह
Police Commissionerate Lucknow के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार
विशाल सैनी चांदगंज, अलीगंज लखनऊ द्वारा दिनांक 10.03.2021 को आत्महत्या करने से पूर्व लिखे गये सुसाइड नोट के सम्बन्ध में तथ्य दिनांक 13.02.2021 को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा “ स्टाइल इन द ब्यूटी सैलून एण्ड स्पा” इन्द्रानगर लखनऊ सहित 06 स्पा सेन्टरो पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी थी, जिसमें देह व्यापार में संलिप्त कई पुरुष/ महिलाओं की गिरफ्तारी की गयी थी।
“ स्टाइल इन द ब्यूटी सैलून एण्ड स्पा” इन्द्रानगर लखनऊ से 04 पुरुष एवं 05 महिलाएं गिरफ्तार किये गये थे, जिनके पास से आपत्तिजनक वस्तुयें भी बरामद हुयी थी, जिसके सम्बन्ध में “ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम -1956″ की कतिपय धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था,
जिसमें विशाल सैनी सहित समस्त अभियुक्तो को मा 0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उनका रिमाण्ड बनवाया गया था। विशाल सैनी की जमानत दिनांक 04.03.02021 को स्वीकृत हुयी थी। मृतक विशाल सैनी द्वारा अपने सुसाइड नोट में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ प्राची सिंह के विरुद्ध जो आरोप अंकित किये गये है, वे निराधार है। इस प्रकरण में समस्त कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार की गयी है।
प्राची सिंह द्वारा इस पुलिस कार्यवाही का पर्यवेक्षण किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि विशाल सैनी के दिनांक 13.02.2021 को गिरफ्तारी से लेकर आत्महत्या किये जाने के पूर्व तक उनके द्वारा या उनके परिवारीजन द्वारा या मित्रगण द्वारा पुलिस टीम के विरुद्ध कोई शिकायत आदि नही की गयी थी।
ADCP प्राची सिंह ने दी सफाई, मैं अपनी ड्यूटी कर रही थी, मेरे निर्देशन में छापेमारी हुई थी.. विशाल की मौत का मुझे भी दुख है, मुझे नहीं पता उसने आत्महत्या क्यों की, मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं- प्राची सिंह