Report-Gaurav Bajpai
राजधानी लखनऊ में सर्वजन कल्याण एसोसिएशन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर इन्दिरानगर में क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अनुपम पौल पी0आर0ओ0 (डी0सी0पी0 नार्थ) सहित तमाम पुलिस कर्मियों एवं समाज सेवी के रूप में सक्रियता से योगदान देने वाली पूनम पौल को विशेष रुप से सम्मानित किया गया
इस खास मौके पर अनुपम पौल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि माँ शब्द खूद में ही पूर्ण है और उस किरदार को शायद कोई नही निभा सकता है क्योंकि एक मात्र माँ ही है जो बिना स्वार्थ के आपका ख्याल औऱ प्यार करती है बाकी तो दुनिया में सभी सिर्फ स्वार्थों की प्रतिपूर्ति मात्र करते है।
महिलाओं के अस्तित्व एवं उनकी महत्ता के विषय मे स्पष्ट करते हुए कहा एक महिला न जाने कितनी भूमिकाओं का सफल निर्वहन करती है चाहे वह माँ ,बेटी, बहन,पत्नी ही क्यों न हो परिवार इनके बिना अपूर्ण है
एवं समाज मे आज नारी शक्ति का स्थान सर्वोपरि व सर्वोत्तम है जब कि पूर्व में ऐसा नही था वर्तमान में एक अच्चम्भित कर देने वाला परिवर्तन महिलाओ के प्रति देखने को मिल रहे है चाहे वह कोई क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में परचम लहराने का कार्य महिलाएं आज कर रही है।इस प्रकार से अनुपम पौल ने अपने विचार रखते हुए सभी महिलाओ को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।