ब्यूरो रिपोर्ट-GAURAV BAJPAI
राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट डी 0 के 0 ठाकुर के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ रईस अख्तर, अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज अखिलेश सिंह के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक मडियांव मनोज सिहं के नेतृत्व में 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।
प्रीती देवी पत्नी दलवीर सिहं निवासी श्यामविहार कालोनी फैजुल्लागंज लखनऊ ने थाने पर तहरीर देकर सूचित किया कि दिनांक 01.03.21 को सपरिवार अपने बड़े पापा के इलाज में अपने गंगौली थाना मऊ दरवाजा फरुखाबाद गयी थी तथा जब दिनांक 02.03.21 को वापस आयी है तो देखा कि किसी चोर के द्वारा रात में घर व आलमारी का ताला तोड़कर घर में रखा जेवरात, मोबाइल फोन, कपड़े चोरी कर लिए गये है
जिस पर थाना मड़ियांव में रिपोर्ट दर्ज की गई तथा विवेचना उ 0 नि 0 चन्द्रकान्त यादव के द्वारा प्रारम्भ की गयी प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिहं के नेतृत्व में जानकारी मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति साईकिल के साथ खड़ा है
जो पूर्व हो हुई चोरी से सम्बन्धित फूटेज में देखा गया है उक्त सूचना पर मड़ियांव पुलिस द्वारा साईकिल के पास खड़े व्यक्ति एक बारगी घेरकर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो अपना नाम देशराज पुत्र मदन निवासी किशुनापुर थाना मिश्रिक सीतापुर उम्र 19 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति को चोरी की घटना का फुटेज दिखाकर पूछताछ किया गया तो अपनी गलती मानते हुए चोरी की घटना करने कीबात कबूल की गयी।