पावस कुमार
इटौजा कुर्सी रोड मार्ग में लगभग 6:00 बजे आज दिल को दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें 04 छात्रो को तेजी से आ रही वेगेनोर गाड़ी संख्या यू0 पी0 32 बीएफ़-1725 ने रौंद दिया प्रत्यक्षदर्शी पावस कुमार व शुभम अवस्थी के अनुसार चारो छात्र इटौजा स्थित एस0 एस0 पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे और वह निकट के ही ग्राम बाज़पुर कुम्हरावा के रहने वाले थे।
विद्यालय आने के समय यह वीभत्स घटना हुई जिसके अंतर्गत तीव्र गति से वेगेंआर कार ने छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो मासूमो ने तुरंत घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया
मासूमो को रौंदते हुए कार बिजली के खम्भे से जा लड़ी और ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख ड्राइवर घटनास्थल से भाग निकला।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जब कार की चैकिंग की तो पूरी कार माँस से लदी हुई पाई गई
पुलिस ने घायलावस्था में लहूलुहान दोनों छात्रों को अस्पताल भेज दिया एवं मृतक छात्रों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है एवं गड्डा खुदवाकर लदे हुए मांस को दफनाया गया।