थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने 04 टप्पेबाज को किया गिरफ्तार-

ग्रामतंत्र न्यू्ज)
रिपोर्टर- सिद्धांत सिंह

राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट प्रणाली अंतर्गत  विगत काफी समय से आभूषण साफ करने के बहाने या किसी हत्या या लूट की फर्जी सूचना देकर बुजुर्ग एवं सीधी साधी महिलाओं के आभूषण उतरवाकर धोखा देकर मौके से आभूषण चोरी कर फरार हो जाने वाले गैंग के द्वारा लगातार घटनओं में संलिप्तता रही है

ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये ही सक्रिय टप्पेबाज शम्भू शाह पुत्र स्व 0 मुकेश साह निवासी हाल पता करौली थाना कोतवाली नगर बाराबंकी उ 0 प्र 0 व मूल पता ग्राम समेली थाना कुरसेला जिला कटियार बिहार प्रान्त बिहार उम्र करीब 38 वर्ष ,सोनू कुमार शाह पुत्र स्व 0 राम स्वरुप शाह निवासी पता करौली थाना कोतवाली नगर बाराबंकी उ 0 प्र 0

व मूल पता ग्राम समेली थाना कुरसेला जिला कटियार बिहार प्रान्त बिहार उम्र करीब 31 वर्ष,कैलाश कुमार शाह पुत्र स्व 0 मुकेश कुमार शाह निवासी पता करौली थाना कोतवाली नगर बाराबंकी उ 0 प्र 0 व मूल पता ग्राम समेली थाना कुरसेला जिला कटियार बिहार प्रान्त बिहार उम्र करीब 33 वर्ष धर्मेन्द्र शाह पुत्र स्व 0 किशन शाह निवासी हाल पता करौली थाना कोतवाली नगर बाराबंकी उ 0 प्र 0 व मूल पता ग्राम समेली थाना कुरसेला जिला कटियार बिहार प्रान्त बिहार उम्र करीब 42 वर्ष को मेंहदीघाट पीपे वाला पुल के पास से समय करीब 2.35 बजे गिरफ्तार किया गयाइनके कब्जे से थाना ठाकुरगंज से न सिर्फ घटित घटनाओं का माल बरामद हुआ

बल्कि अभियुक्तगणों के द्वारा थाना क्षेत्र वजीरगंज, चौक, गाजीपुर, आलमबाग, तालकटोरा, विकासनगर आदि स्थानों पर घूम-घूम कर घटनाए  करना स्वीकार किया गया सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं बल्कि अभियुक्तों द्वारा घटना में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों की पहचान भी की गई। अभियुक्तगण बिहार प्रान्त के वाले है और बाराबंकी में किराये पर रहकर लखनऊ व आस-पास के जिलों में घूम-घूम कर महिलाओं व वुजुर्गों को निशाना बना कर टप्पेबाजी कर रहे थे जिनके पकड़े जाने पर जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ा है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *