“कमिश्नर प्रणाली में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियो से जनता में जगा पुलिस के प्रति विश्वास'”
(ग्रामतंत्र न्यू्ज)
रिपोर्टर- प्रशान्त बाजपेयी
थाना नगराम पुलिस के द्वारा नावालिग पीड़िता को शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने जैसा गम्भीर अपराध करने वाले युवक को भुईयादीन मन्दिर के पास गाँव पारा थाना क्षेत्र पारा लखनऊ से अभियुक्त लखन मौर्य पुत्र राजाराम मौर्य निवासी-ग्राम गाँव पारा थाना पारा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है।
तथा अभियुक्त के कब्जे से नावालिग अपह्रता को भी बरामद किया गया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पुर्णेन्दु सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद अशरफ के नेतृत्व में थाना नगराम पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान अभियुक्त लखन मौर्य पुत्र राजाराम मौर्य निवासीग्राम पारा गाँव थाना पारा जनपद लखनऊ हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से नावालिग पीड़िता उम्र करीब 15 वर्ष को बरामद किया गया ।