” देश एवं प्रदेश के विभिन्न भागों से धर्म, दर्शन,अध्यात्म एवं शास्त्रों के उच्च कोटि के मर्मज्ञ विद्वतजन एवं आचार्यगण हुए शास्त्रार्थ में सम्मिलित”
(ग्रामतंत्र न्यू्ज)
रिपोर्टर- आशीष बाजपेयी
राजधानी लखनऊ के कावेरी अपार्टमेंट्स परिसर
गोमती नगर विस्तार, लखनऊ निकट जनेश्वर मिश्र पार्क का पूर्वी गेट कावेरी अपार्टमेंट्स परिसर में एक भव्य “शास्त्रार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न भागों से धर्म, दर्शन,अध्यात्म एवं शास्त्रों के उच्च कोटि के मर्मज्ञ विद्वतजन एवं आचार्यगणजिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न भागों से धर्म, दर्शन,अध्यात्म एवं शास्त्रों के उच्च कोटि के मर्मज्ञ विद्वतजन एवं आचार्यगण अपनी-अपनी टीमों के साथ प्रतिभाग किया
शास्त्रार्थ कार्यक्रम विशुद्ध सनातन व शास्त्रीय परम्परानुसार सम्पन्न हुआ तथा शास्त्रों के मूर्धन्य विद्धानों द्वारा श्रेष्ठतर/ श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाली टीमों/ विद्धानों को प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया
प्रतिभागी टीमों के वक्तागण से दूसरी टीमों के विद्धानों एवं प्रबुद्ध श्रोताओं द्वारा अपनी आशंकाओं के समाधान हेतु प्रश्न भी किये गए उक्त शास्त्रार्थ कार्यक्रम की समाप्ति पर शास्त्रीय पद्धति के स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई
उक्त कार्यक्रम में शास्त्रार्थ की सनातन भारतीय परम्परा को पुनरुज्जीवितशास्त्रार्थ की सनातन भारतीय परम्परा को पुनरुज्जीवित किये जाने के प्रयास में सहभागिता कर उसमें प्रतिभाग कर रहे विलक्षण विद्धानों की वाणी एवं विमर्श से दर्शक अत्यंत प्रफ्फुलित दिखाई दिए।