गौरव बाजपेयी, ब्यूरो चीफ़
सोनीपत टोल नाके पर पति-पत्नी को दौड़ा- दौड़ाकर मारने वाले टोलकर्मी पुलिस हिरासत में।
पूरा मामला सोनीपत के टोल नाके का है जहाँ पर किसी बात को लेकर हुए विवाद मे टोल नाके के कर्मचारियों ने पति पत्नी दोनों को लाठी डंडो से दौड़ा दौड़ा कर पीटा था जिसके बाद से महिला व उसके पति के ऊपर हुए अमानवीय पूर्ण व्यवहार की G न्यूज़ ने मुहिम छेड़ दी व चैनल पर https://youtu.be/pvY8Rejxi4M?si=UEf3eAKxPQSCsB7I लिंक के माध्यम से आप देख सकते है पुरे प्रकरण मे वायरल हुआ वीडियो जिसको आला -अधिकारियो को पंहुचाकर कार्यवाही कर दबंग टोल कर्मचारियों को पुलिस हिरासत मे ले लिया गया है।