थाना वजीरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलताढावे से अपहरण किये गये अपर्हत को कुछ घण्टे के अन्दर सकुशल किया बरामद

ब्यूरो चीफ़ गौरव बाजपेयी

राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिह जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय थाना वजीरगंज बदायूं और थाना पुलिस व एसओजी प्रभारी धर्वेन्द्र कुमार मय टींम व सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 08.06.2023 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2023 धारा 364 आईपीसी के अपर्हत कुमरेश उर्फ लल्लू पुत्र निवासी ग्राम बरातेगदार थाना सिविल लाईन जनपद बदायूँ कुछ घण्टे के अन्दर ही सकुशल बरामद कर पाँचो अभियुक्तगण 1.अजय कुमार सिंह पुत्र धर्मनाथ सिह नि0 E1186 राजेन्द्र नगर थाना प्रेमनगर बरेली 2.निमेश सिंह पुत्र अमरीश सिंह नि0 81A प्रेमनगर थाना प्रेमनगर बरेली 3.अजीमुद्दीन पुत्र जियाउद्दीन नि0 ढकनी रजपुरी थाना फरीदपुर बरेली 4.अंकित यादव पुत्र लल्लू सिंह यादव नि0 होतीपुर थाना सहसवान जिला बदायूँ हाल पता एकतानगर C/2 ब्लाक प्रेमनगर थाना प्रेमनगर बरेली 5.अनूप कुमार पुत्र प्रेमपाल नि0 बरातेगदार थाना सिविल लाईन बदायूँ को 03 अदद तमंचा मय 03 कारतूस मय एक रस्सी का टुकडा व एक कपडा(अगोंछा) मय 6 अदद मोबाईल अलग अलग कम्पन्नी के व विभिन्न बैको के एटीएम कार्ड तथा घटना मे प्रयुक्त एक होण्डा वेन्यू कार के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
घटनाक्रम दिनांक 08.06.2023 की सांयकाल को वादी प्रदीप पुत्र कुमरेश उर्फ लल्लू निवासी ग्राम बरातेगदार थाना सिविल लाईन जनपद बदायूँ की लिखित तहरीर के आधार पर बाबत अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा वादी के पिता कुमरेश उर्फ लल्लू को जान से मारने की नियत से कुनार ढावे से अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 286/2023 धारा 364 आईपीसी पंजीकृत किया गया । उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी बिसौली के पर्यवेक्षण में वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक व सर्विलांस तथा स्वाट टीम के नेतृत्व मे संयुक्त टीम गठित कर अपर्हत की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम मे गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए अपर्हत कुमरेश उर्फ लल्लू को अपहरण के कुछ घण्टे के अन्दर ही अपहरणकर्ताओ के चंगुल से सकुशल बरामद कर घटना मे शामिल अभियुक्तगण व प्रयुक्त वाहन को बरामद करने मे सफल रहे । घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ से जानकारी हुयी कि अपर्हत व्यक्ति के गाँव के रहने वाले अनूप कुमार नामक व्यक्ति ने अन्य अभियुक्तो से यह कहकर की कुमरेश उर्फ लल्लू पैसे वाला आदमी है अगर उसे अपहरण कर लोगे तो काफी पैसा मिलेगा जिसके बाद इन पाँचो व्यक्तियो ने योजना बनाकर जमीन खरीदने के बहाने दिनांक 08.06.2023 को सांयकाल अपर्हत को गाडी मे बैठाकर जबरदस्ती लेकर भाग गये थे एक बार केवल उसके लडके प्रदीप से बात कराये और मोबाईल बन्द कर दिये इन लोगो की योजना थी कि राह चलते किसी व्यक्ति के मोबाईल से अपर्हत के लडके से सम्पर्क कर पैसे की मांग की जाती और अगर पैसा मिल जाता तो छोड देते अन्यथा उसे लेकर गुप्त स्थान पर रखते कि उससे पहले ही पुलिस द्वारा पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास मंहगे मंहगे फोन व डेबिट व एटीएम कार्ड आदि मिला है । गिरफ्तार अभियुक्त मे से अजय कुमार सिह न्यूज राइटर्स बरेली मे इलैक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार है । वही अंकित यादव एक प्राईवेट बैक मे कर्मचारी है । निमेश सिह व अजीमुद्दीन प्रापर्टी डीलर का काम करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण उपरोक्त घटनाक्रम के सफल अनावरण किये जाने व अपह्रत को सकुशल बरामद करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है ।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *