राजधानी लखनऊ के आईआई एम रोड स्थित रोहानाबाद प्राइमरी स्कूल में उत्तर प्रदेश पुलिस कार्यरत अनुपम पाॅल का बयालिवा 42वां जन्मदिवस प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच मनाया। इस शुभ अवसर पर प्राइमरी स्कूल की शिक्षक शबाना आजमी, उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत अनुपम पाॅल , व अपनी बहनों के साथ प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच मिठाई बांटकर अपना जन्मदिवस मनाया गया। आप को बता दें कि अनुपम पाॅल के जन्मदिवस पर स्कुल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर प्रस्तुत किया। बच्चों ने अनगिनत डांस, गीत, व कविताएं सुनाई साथ ही अनुपम जी ने बच्चों के संग मनोरंजन भी किया। अंत में अनुपम पाॅल जी ने बच्चों के बीच जन्मदिवस मनाते हुए कहा कि मुझे इन बच्चों के बीच जन्मदिन मनाना अच्छा लगता है, बच्चों की खुशी मेरे लिए सर्वप्रथम है इस मौक़े पर पास्टर डॉ एस के टाईटस मौजूद रहे।