मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों की दूरी पर लोग अपने घरों में कैद

गौरव बाजपेयी, ब्यूरो चीफ़

लखनऊ की जमीनी हकीकत

24 घंटे की बारिश ने खोली लखनऊ नगर निगम की पोल

लखनऊ के मुख्य मंत्री के आवास से चंद कदमों की दूरी पर haider कैनाल नाला फुल हो जाने के कारण आसपास कि लगभग 10,000 की आबादी हुई जल मगन लोग अपने घरों में हुए कैद घरों की छत से राहत की मांग करते हुए सुनाई दी आवाज
आपको बताते चलें कि कल से ही भारी वर्षा के कारण पूरे लखनऊ में जलभराव की समस्या की खबरें आ रही थी नगर निगम की भी पोल खुल गई

परंतु हैदर कैनाल से सटे हुए मोहल्ले रामपुर नहर किराना शहीद नगर पुराना किला का रामलीला ग्राउंड एवं आबादी कब्रिस्तान शिव पुरम विंडसर पैलेस एवं लखनऊ मांटेसरी स्कूल के अंदर भारी पानी भर जाने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है नौबत तो यहां तक हो गई है कि लोग अपने घरों की छतों से खाने पीने की चीजों की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं दिखाई दे रहा है

नगर निगम की टीम का भी कोई पता नहीं है यह लोग सवेरे उठकर चाय और बिस्किट के लिए भी परेशान हैं छोटे-छोटे बच्चों के दूध के लिए परेशान हैं कैसे इनका गुजारा होगा यह ईश्वर की यही मर्जी है परंतु हमारी सरकार और नगर निगम क्या कर रही है यह देखने का मुख्य विषय है अब देखने का विषय यह होगा कि क्या शासन प्रशासन की तरफ से इन गरीब मजलूम की मदद या कोई राहत सामग्री इनको दी जाती है या नहीं.

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *