GAURAV BAJPAI
गोमती नगर के एक पार्क में जहां पर दुर्गा पूजा, बड़े मंगल का भंडारा, काली पूजा होती आई है। वहां पर नगर निगम की अनुमति के बावजूद गोमतीनगर पुलिस गणपति पूजा पर जबरन लगे हुए टेंट को हटवा रही है अभी अंधेरी रात में। यह सारा खेल समाजवादी पार्टी के नेता के द्वारा पर्दे के पीछे से रहकर कराया जा रहा है योगी सरकार को बदनाम करने के लिए। गोमती नगर में समाजवादी पार्टी में सुंदरकांड रोकने को लेकर के बडा बवाल प्रज्ञा पार्क में हिंदुओं के द्वारा किया गया था और जिस में शिशिर चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारत हिन्दू महासभा ने लड़ाई लड़ी थी। आज फिर वही हालात गोमती नगर में पैदा हो गए हैं। इंस्पेक्टर गोमती नगर के द्वारा जबरन गणपति पूजा रोकी जा रही है। इसका विरोध हिंदू महासभा करेगी।