राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड हाथी बाबा मंदिर के निकट UP32EK7810 ने पत्रकार गौरव बाजपेयी को उनकी गाड़ी संख्या को उस समय जोरदार ठोकर मार दी जब वह अपने 2 भतीजों को कोचिंग छोड़ने जा रहे है थे दोपहिया वाहन के द्वारा मारी गयी टक्कर से पत्रकार के दोनों छोटे भतीजों को काफी चोट आई है पत्रकार के द्वारा 112 पर तत्काल आपातकाल सूचना देने एम्ब्युलेंस के द्वारा बच्चो का इलाज सिविल अस्पताल महानगर में कराया जा रहा है एवं विधिक कारवाही हेतु चौकी प्रभारी गल्ला मंडी ,अलीगंज को ऊक्त सन्दर्भ में तहरीर दी गई है जिस पर अज्ञात वाहन चालक की तफ्तीश की जा रही है।