संवाददाता-अंकित पांडे
जन समस्याओं का अंबार ,जिस पर एक कड़ा प्रहार कर दिया है हल्लाबोल G न्यूज़ के साथ आज के इस अंक में हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से G न्यूज की टीम जिला लखीमपुर खीरी ब्लाक मितौली ग्राम व पोस्ट ओदारा पहुँची जहाँ ग्राम प्रधान की बहुत ही शर्मनाक तस्वीर निकल कर सामने आई है जहां एक तरफ लोग महंगाई बेरोजगारी कोरोना से जैसी बीमारी से अपने आप को बचा नहीं पा रहे वहीं दूसरी तरफ प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सरकारी नलों को एक जगह से दूसरी जगह पर लगाया जा रहा है , लोगों द्वारा जब नल ख़राब होने की शिकायत की जाती है तो प्रधान व सेक्रेटरी के द्वारा कह दिया जाता है कि सब सही है जब कि हकीकत में जो तस्वीरों में दिखा व ग्रामीणों ने जो कुछ भी दबी जुबान से कहा वह खुद में शर्मसार करने के लिए काफी है हमारी टीम ने जाकर ग्रामीणों से बातचीत की व पड़ताल कर लगाए जा रहे आरोपो की पुष्टि की जिसमे साफ दिखा कि कई प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन उनको लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डालकर ठंडा कर दिया गया लेकिन ग्राम प्रधान है जो अपनी दबंगई के चलते अधिकारियों से मिलीभगत के चलते करता है रहता है क्षेत्र में मनमानी जिस नाते ग्रामप्रधान पर नही होती कोई कार्यवाही अब देखना लाज़मी होगा कि भृष्टाचार की बलि चढ़ रहा ओदारा गांव के ग्रामप्रधान पर योगी का हंटर चलता है या जारी रहेगी इसी तरह से आँख मिचौली आया खेल।