लखीमपुर की पुलिस फिर एक बार सवालो के लाल घेरे में

भृष्टाचार की बलि चढ़ा ग्राम ओदारा,लखीमपुर पुलिस पर पैसे लेकर रात 11 बजे नाली खुदवाने का गम्भीर आरोप-

संवाददाता-अंकित पांडे

योगी सरकार में जहाँ भृष्टाचारियो पर भले ही गाज गिरती देखी जाती रही है लेकिन जिला लखीमपुर खीरी ब्लाक मितौली ग्राम व पोस्ट ओदारा से एक ही बड़ी शर्मनाक कार्रवाई पुलिस के द्वारा 18/03/2022 रात 11:00 बजे की गई जिसमें पुलिस की गाड़ी नंबर यूपी 32 डी जी 2877 के द्वारा बिना कोई सरकारी आदेश के नाली का कार्य पैसे देकर कराये जाने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है।

ज़ी न्यूज़ हमेशा से उन भ्रष्टाचारियों और लीपापोती करने वाले लोगों के खिलाफ हमेशा से खबर चलाती रही है और सत्य को ही सामने लाना हमारी प्राथमिकता है भृष्टाचार में संलिप्त लोगो को बेनकाब कर सच का आइना दिखाना ही हमारे लिए सर्वोपरि है
https://youtu.be/GAttGBQcqak
ग्रामप्रधान व पुलिस की मिली भगत के चलते रात्रि 11 बजे बिना दोनों पक्षो के रजामंदी के ही नाली खुदवा दी गयी ग्रामीणों के द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से जब G न्यूज से गुहार लगाई जब उसकी पुष्टि करने के लिए कॉल की गई तो उल्टा पुलिस ने G न्यूज संवाददाता पर ही दबाव बनाने का कार्य किया एवं कई तथाकथित पत्रकारों से भी दबाव बनावाया गया संवाददाता से ऊक्त मामले से हट जाने को कहां गया जब हमारी ज़ी न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर भी पुलिस व तथाकथित पत्रकारों के द्वारा दबाव बनाया गया एवं 11 बजे डायल 112 ने आने की बात को झूठी बता दी परन्तु जी न्यूज़ बिना ठोस आधार के किसी भी न्यूज़ को सार्वजनिक नही करती अतः सबूतों को मद्देनजर रखते हुए ही खबर को चलाया गया एवं संबंधित सभी उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी ऊक्त मामले को डाला गया परन्तु अभी तक घटना के 48 घण्टे बीतने के पश्चात भी स्थिति जस की तस बनी हुई है ।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *