GAURAV BAJPAI
नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी। पांचों राज्यों में चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, मतगणना से पहले पांचों राज्यों में EVM की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। चुनाव नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर सियासत भी देखने को मिल रही है। ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आखिर मतगणना कैसे होती है और किस तरह से चुनाव आयोग मतगणना वाले दिन काम करता है।