GAURAV BAJPAI
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म झुंड को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म झुंड की समीक्षकों के अलावा दर्शक भी खूब तारीफ कर रहे हैं। पहले दिन से अमिताभ बच्चन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। इस स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी भीड़ जुट रही है।
यह बात झुंड के ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ जाहिर होती है। इस फिल्म से अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह झुंड की पहले दिन की कमाई का लगभग डब्ल है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।