GAURAV BAJPAI
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने 6 मार्च को अपना 25वां जन्मदिन मनाया। जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसके अलवा एक्ट्रेस की बहन अंशुला कपूर ने भी बर्थडे बैश की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की है। जिनमें जान्हवी और अंशुला के साथ खुशी कपूर और बोनी कपूर भी नजर आ रहे हैं।
अंशुला कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह जाह्नवी को गले लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो में ‘सेज द जेमिनी’ का गाना ‘टिक टिक बूम’ भी लागाया है। पोस्ट शेयर करते हुए अंशुला ने क्लिप के कैप्शन में लिखा, “मेरी।” तस्वीर में दोनों बहने नाइट शूट में पहने दिख रही हैं और पार्टी का थीम नियोन नजर आ रहा है।