GAURAV BAJPAI
कीव, एजेंसियां। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 12वां दिन है। युद्ध के 12वें दिन भी रूस के यूक्रेन पर हमले जारी हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 35 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना भी की। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अनुरोध पर मानवीय गलियारों को खोलने के लिए रूसी सेना ने यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा की है। बता दें कि यूक्रेन की मीडिया एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट ने बड़ा दावा किया है। एएनआइ ने द कीव इंडिपेंडेंट के हवाले से बताया कि रूस, सीरियाई लड़ाकों की भर्ती अपनी सेना में कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने सीरियाई लड़ाके हैं, लेकिन कुछ पहले से ही रूस में पहुंच चुके हैं और यूक्रेन में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को आपरेशन गंगा के तहत वापस लाया जा रहा है।