रिपोर्ट-सन्तोष त्यागी

अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ में सौरभ बाजपेयी जी को उनके द्वारा सामाजिक कार्यो के प्रति समर्पण व निष्ठा एवं निरन्तरता के साथ वाहन चालकों के हित के लिए सदैव तत्परता व कर्मठता के साथ आवाज़ बुलंद करने वाले सौरभ बाजपेयी जी को उत्तर प्रदेश से प्रदेश संगठन प्रभारी के पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी दत्त शर्मा के द्वारा मनोनीत कर घोषणा की गयी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी दत्त शर्मा ने विगत वर्षों में सौरभ बाजपेयी जी के समाज कार्यो की सराहना करते हुए उनके पद की घोषणा कर दी उन्होंने यह आशा व्यक्त की है कि सौरभ बाजपेयी जी की अगुवाई में सङ्गठन अवश्य ही एक वृहदतम वृक्ष के रूप में जल्द ही स्थापित होगा।
सौरभ बाजपेयी जी के पद की घोषणा होने के उपरांत समस्त उत्तर प्रदेश के वाहन चालको में अपार खुशी की लहर फैल गयी व उत्तर प्रदेश में वाहन चालकों में खुशी का मौहोल है जिस मौके पर हमारे संवाददाता ने “प्रदेश सङ्गठन प्रभारी”सौरभ बाजपेयी जी से खास बातचीत की जिसमे सौरभ बाजपेयी जी ने सङ्गठन के समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सङ्गठन के द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण करने का आश्वासन दिया एवं भविष्य में सङ्गठन को शीर्षस्थ स्थान पर ले जाने की हुंकार भरी।
सौरभ बाजपेयी जी के मनोनयन के खास मौके पर टिंका भाई, प्रमोद पालीवाल,राजीव कोरी,शहजाद पठान इत्यादि पदाधिकारियो ने विशेष रूप से सौरभ बाजपेयी जी को बधाई देते हुए खुशी ज़ाहिर की है।6