
रिपोर्टर गौरव बाजपेयी
लखनऊ
चोरो ने इन्दिरा नगर पुलिस को दी चुनौती,शादी मे लोगो घर का ताला तोड़ लाखो माल उड़ाया
लखनऊ-पुलिस कमिश्नरेट के थाना इन्दिरा नगर क्षेत्र के शिव सिटी जरहरा मे राजकुमार के घर मे हौसला बुलंन्द चोरो ने अन्धेरे का फायदा उठाते हुए घर मे घुसकर नगदी ज्वैलरी घरेलू सामान सहित लाखो रुपये का सामान चोरी कर ले गये।
जानकारी के अनुसार थाना इन्दिरा नगर क्षेत्र के जराहला शिवसिटी निवासी की राजकुमार 21 नवम्बर 2021 को एक शादी कार्यक्रम मे चन्द घन्टो के लिए गये हुए थे , इसी बीच घात लगाए चोरो ने अन्धेरे का फायदा ऊठाते हुए रात्रि 10 व 11 बजे रात्रि घर का ताला तोड़कर चोरो ने एलसीडी,गैस सिलेन्डर ज्वैलरी , नगदी सहित लाखो सामान लूटकर फरार हो गये,शादी कार्यक्रम से आपस आए दम्पत्ति ने घर का ताल टूटा देख होश उड़ गये,और तत्काल डायल 112 पर काल करने पर पहुॅची पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए चलती बनी,कालेनी वासियो का कहना नगर निगम अधिकारियो व सभासद रामकुमार वर्मा से अनेको बार कहने के बाद भी शिवसिटी कालोनी मे स्ट्रीट लाइटे नही लगवाने जाने के कारण आए दिन मौका पाकर चोरो चोरी की घटनाओ को अन्जाम देते रहते है।