
रिपोर्टर गौरव बाजपेयी
आज का दिन मेरे लिए और दोनों राज्यों के लिए ऐतिहासिक-पुष्कर धामी
21 वर्षो से लंबित मामलों का निस्तारण आज हुआ-पुष्कर धामी
सीएम योगी का मैं और अपने राज्य की तरफ से आभारी हूं-पुष्कर धामी
1700 मकान और 5700 एकड़ भूमि पर सहमति बनी-पुष्कर धामी
15 दिन के अंदर यूपी और उत्तराखंड के अफसरों के बीच बैठक होगी-पुष्कर धामी
बनबसा बैराज का पुनर्निर्माण होगा-पुष्कर धामी
किच्छा बैराज भी बनेगा-पुष्कर धामी
यूपी परिवहन से 205 करोड़ का भुगतान करेगा-पुष्कर धामी
आवास की 50-50 प्रतिशत बटवारा होगा-पुष्कर धामी
किच्छा में बस स्टैंड उत्तराखंड को मिल जाएंगे-पुष्कर धामी