कोतवाली बजार खाला क्षेत्र लखनऊ में युवक को गोली मारने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

*कोतवाली बजार खाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने वाला  अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

*कोतवाली बाजार खाला ने अपराधी इमरान उर्फ बाबू को किया गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अद्दद तमंचा 32बोर व 1 जिन्दा कारतूस हुआ बरामत आरोपी के ऊपर 16 मुकदमे दर्ज है*

*बीते दिनों बाबूलाल चौराहे से चंद कदमो की दूरी कोयला मंडी में शिवम को इमरान उर्फ बाबू अपराधी ने मारी थी गोली*

*कोतवाली बाजार खाला पुलिस ने जाल बिछाते हुए अपराधी इमरान उर्फ बाबू को किया गिरफ्तार कानपुर से दर्जनों मामले में नामजद है बाबू*

*पकड़े गए अपराधी के ऊपर कानपुर के चमनगंज से NSA से चल रहा था फरार*

*एसीपी विजय राज सिंह बाजार खाला इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ssi विनय कुमार सिंह si रंजीत कुमार मिश्रा  कॉन्स्टेबल विश्वास सिंह साथ क्राइम टीम के घनश्याम गुप्ता सर्विलांस सेल विनय सिंह नहर सिंह ने पकड़ा अपराधी को*

*कोतवाली बाजार खाला पुलिस ने इमरान उर्फ बाबू अपराधी को पकड़कर भेजा सलाखों के पीछे*

*राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ*

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *