ब्यूरो- गौरव बाजपेयी
प्रवीण सिंह पुत्र गिरीश सिंह का बैग टेढ़ी पुलिया पर उनकी गाड़ी में से किसी अनजान व्यक्ति ने निकाल लिया था जो कि विकास नगर पुलिस सेकंड मोबाइल द्वारा एसआई चंद बहादुर यादव, कांस्टेबल शिवम कुमार मुकेश चंद को टेढ़ी पुलिया पर पुल के नीचे बरामद हुआ
विकासनगर पुलिस द्वारा प्रवीण सिंह को कॉल कर थाना बुलाया गया और उनका बैग मैं समान लैपटॉप पावर बैंक जरूरी कागजात उनको सुपुर्द किया गया
अपना बैग पाकर प्रवीण सिंह द्वारा विकास नगर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।