Gन्यूज़ – ईसानगर खीरी
जन्माष्टमी पर गायत्री परिवार का तरुपुत्र रोपण महायज्ञ
1100 मीटर मार्ग पर किया 500 पौधों का रोपण
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जन्माष्टमी पर्व पर वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्र स्तरीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ का आयोजन किया गया।
युवा प्रकोष्ठ के कुलदीप वर्मा ने बताया इस अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ जनपद लखीमपुर खीरी की ब्लाक ईसानगर शाखा के द्वारा तरुपुत्र रोपण महायज्ञ का आयोजन ग्राम सेमरिया के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। हनुमान मंदिर परिसर में गायत्री यज्ञ के साथ तरुपूजन संस्कार किया गया । तरुपूजन के साथ ही मंदिर परिसर से अख्तियारपुर हसनपुर कटौली मार्ग तक करीब 1100 मीटर मार्ग के दोनों ओर आम, अमरूद, आंवला, नीम, अमलतास, अशोक आदि के 500 पौधों का रोपण किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मुरलीधर वर्मा युवा प्रकोष्ठ के कुलदीप वर्मा, यज्ञदेव वर्मा, निखिल भल्ला, पंकज श्रीवास्तव, अनुराग मौर्य क्षेत्रीय गायत्री परिजन कृष्ण कुमार मौर्य, राकेश यादव, गंगाराम मौर्य, राम शंकर मौर्य, श्रीधर मौर्य, कृष्णा सिंह, रंगीलाल, बबलू मौर्य, मायाराम यादव, मिलिक दिनेश राजपूत, ओंकार मौर्य, राम प्रवेश वर्मा, राम खेलावन निषाद, शिवकुमार शर्मा, रमाकांत मौर्य, सत्यम मौर्य, रमेश वर्मा, जनक दुलारी बृजमोहन लाल मौर्य, सागर लाल भार्गव प्रधान, शिव कुमार मौर्य, नीरज मौर्य, रमेश, अर्जुन मौर्य आदि ने पौधरोपण किया।