Gaurav Bajpai

G न्यूज़:- लखीमपुर खीरी

बाढ़ की आशंका से जिला प्रशासन की उड़ी नींद, जिलाधिकारी खीरी ने ने जारी किया बाढ़ अलर्ट।

आज जिलाधिकारी लखीमपुर ने बाढ़ के मद्देनजर एक अलर्ट जारी किया जिसमें यह संभावना जताई गई है कि दिनांक 30 अगस्त 2021 को दोपहर 2:30 बजे उत्तराखंड में कई स्थानों पर बादल फटने के कारण शारदा नदी में अप्रत्याशित पानी बढ़ने की संभावना है।

वर्तमान में शारदा बैराज एवं बनबसा से कुल 185450 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है, इसी तरह घाघरा बैराज से कुल 170550 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है।

स्थानीय स्तर पर 2 दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण जल स्तर बढ़ने व निचले इलाकों में पानी भर जाने की संभावना जताई गई है। आने वाले 72 घंटे तक लखीमपुर जिले के लिए अत्यंत ही सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि आवश्यकतानुसार निचले इलाके खाली करा लिया जाए तथा प्रत्येक डूबे हुए क्षेत्र के ग्राम में सूचना की मुनादी करा दी जाए।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *