आज दिनांक 28-08-21 माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी अरविन्द कुमार एवं पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल के द्वारा थाना नीमगांव एवं थाना हैदराबाद पर उपस्थित रहकर “थाना समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई। इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान थाना नीमगांव व हैदराबाद पर “मिशन शक्ति” के सृदृढ क्रियान्वन हेतु महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया ,जहाँ ड्यूटी पर उपस्थित महिला आरक्षियों से प्रतिदिन प्राप्त हेने वाली शिकायतों तथा उनके निस्तारण के विषय में जानकारी प्राप्त की गई । महिला बीट आरक्षियों से वार्ता कर महिला सम्बन्धी अपराध/शिकायतों से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में महिला वीट आरक्षियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए महिला बीट आरक्षी नीतू यादव, थाना नीमगांव का रजिस्टर व्यवस्थित एवं अध्यावधिक पाया गया, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया,इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल मुख्यालय के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान जनपद के समस्त थानों पर कुल 97 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 52 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरण के संबंध में टीम गठित कर जांच हेतु मौके पर भेजी गई।