पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण मीडिया सेल से माल में हुई देर रात हत्या को लेकर बयान जारी

REPORT-GAURAV BAJPAI

मीडिया सेल:- मध्य रात्रि 1:00 बजे थाना माल पर सूचना प्राप्त हुई कि गांव अटारी थाना क्षेत्र माल जनपद लखनऊ ग्रामीण के निवासी तेज नारायण उम्र करीब 60 वर्ष जो घर के बाहर बने पोर्च में मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी है इस सूचना पर थानाध्यक्ष माल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल उपरोक्त को तत्काल सीएससी माल भेजा गया, सीएससी माल से उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया । उनके परिवार जन उसको अपोलो ले गए जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात थानाध्यक्ष सीएससी के बाद गांव अटारी आये लोगों से बातचीत की तो कुछ लोगों ने बताया की आकाशी बिजली गिरने से इनकी मृत्यु हुई है आज प्रातः काल मृतक के प्रवेश त्रिवेदी के द्वारा एक तहरीर दी गई जिसमें यह लिखा गया है कि उनके पिता की अज्ञात लोगों ने गोली मारी है जिनसे उनकी मृत्यु हो गई है सूचना पर आज थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 324/2021 अंतर्गत धारा 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड द्वारा निरीक्षण किया गया मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *